BULAND PARWAZ DIGITAL DESK MORADABAD..
मुरादाबाद – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के युवा मोर्चा का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को युवा मोर्चा जिला कार्यालय, डींगरपुर में संगठन विस्तार की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मो. निज़ाम साहब को जिला कोषाध्यक्ष (युवा मोर्चा)
और परवेज़ मालिक साहब को जिला उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा)
के जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र सौंपते हुए जिला संगठन ने दोनों पदाधिकारियों पर विश्वास जताया और भविष्य में संगठन को मजबूत करने की उम्मीद व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान
रब्बानी पाशा साहब,
नवाज़िश पाशा साहब,
आरिफ पाशा साहब
भी मौजूद रहे और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। बैठक की अध्यक्षता मुनाफ़ अली, जिला अध्यक्ष – युवा मोर्चा मुरादाबाद
द्वारा की गई।
