छछेरा में दहेज उत्पीड़न की भेंट चढ़ी शाइस्ता, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मायके वालों ने ससुराल पर जहर देने का आरोप

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD…..

पाकबड़ा/संभल:
छछेरा गांव की बहू और पाकबड़ा की रहने वाली शाइस्ता की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। दो दिन से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहीं शाइस्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है।

मामले की सूचना मिलते ही पाकबड़ा के चेयरमैन याकूब अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि “हमारी बस्ती की बेटी शाइस्ता भर्ती थी, अब उसकी मौत हो चुकी है। मृतका के भाई ने बताया कि ससुराल वालों ने जहर देकर अस्पताल में भर्ती कराया था। दो दिन से इलाज चल रहा था लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई।” चेयरमैन ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं मृतका के भाई ने बताया कि शाइस्ता की शादी एक साल पहले थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के छछेरा गांव निवासी नदीम अहमद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज और पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था।
भाई के अनुसार, “हमने दहेज देने में कोई कमी नहीं छोड़ी, फिर भी लगातार मांग और मारपीट जारी रही। दो दिन पहले उसे जहर दे दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

मायके पक्ष ने थाना नखासा में तहरीर दे दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि मृतका के ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य अस्पताल में मौजूद नहीं मिला। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, ताकि किसी और बेटी के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *