मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दूसरे दिन आर्केडिया ग्रीन रामपुर रोड मुरादाबाद में सजे मंडप में कुंदरकी, बिलारी और कांठ विधानसभा के कुल
951 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। सुबह से शाम तक चले इस भव्य समारोह में मंत्रोच्चारण के साथ शहनाई गूंजती रही। जहाँ हिंदू जोडों ने एक-दूसरे को माला पहनाने के साथ अग्नि के सात फेरे लिए, वहीं मुस्लिम जोडों का निकाह हुआ। इस दौरान मंच पर जुटे जनप्रतिनिधियों समेत सीडीओ और जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शुक्रवार को यह भव्य आयोजन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्केडिया ग्रीन रामपुर रोड मुरादाबाद स्थित मैदान पर सजे मंडप पर हुआ, जहां विवाह कार्यक्रम के लिए वर-वधू अपने-अपने स्वजन के साथ पहुंचे। प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह का कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुल 951 नवदंपती का पूर्ण विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग सभी को मिलता है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी परिवार की आर्थिक तंगी बेटी के विवाह में बाधा न बने। इस प्रकार आज कुल 951 जोड़े इस बार के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे है , जो कि मुरादाबाद में अब तक की बड़ी उपलब्धि है। विभिन्न समुदायों और वर्गों के परिवार इसमें भाग ले रहे हैं, जिसमें सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर एक लाख रुपये व्यय करने की व्यवस्था की गई है। गृहस्थी की स्थापना को 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएंगे। 25 हजार रुपये की धनराशि का विभिन्न प्रकार का समान, आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए और 15000 रुपये की धनराशि पर खर्च के रूप में शामिल की है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी , डीपीआरओ आलोक शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव, गुलाम जिलानी, नूरी मौलाना, मंडल अध्यक्ष नीरज चंद्रा, महेंद्र सैनी, बबलू जाटव , संजय कश्यप, अरविन्द ठाकुर, संजय दिवाकर, सतीश सैनी, ललित चौधरी, चमन, चिराग अली आदि उपस्थित रहे।
Breaking Newsउत्तर प्रदेशकुंदरकीट्रेनडिंगताज़ा खबरधर्मबिलारीमनोरंजनमुख्य खबरमुरादाबादमोटिवेशन न्यूज़राजनीती हलचलराष्ट्रीय
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: दूसरे दिन भी वर-वधू जोड़ियों ने सात फेरे लिए
