अटल महोत्सव मेले का भव्य आगाज़, अटल महोत्सव मेले का चेयरमैन प्रतिनिधि ने काटा फीताएक महीने तक चलेगा आयोजन

मैनाठेर। नगर पंचायत महमूदपुर माफी में इस वर्ष का अटल महोत्सव मेला बड़े ही उत्साह और परंपरागत रौनक के साथ शुरू हो गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि मंगलसेन सैनी ने फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। उद्घाटन समारोह में चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की पहचान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मिलजुल कर मेले को सफल बनाएं, ताकि इसकी पुरानी पहचान फिर से लौट सके। उन्होंने बताया कि महमूदपुर माफी की नुमाइश नवाबों के समय से ही प्रसिद्ध रही है। नवाब हासिम अली इस मेले को बेहद धूमधाम से आयोजित किया करते थे, और उनके बेटे नवाब सालिम हुसैन अखाड़े में उतरकर कुश्ती कर क्षेत्र की नुमाइश को दूर-दूर तक पहचान दिलाते थे। उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मेला एक महीने तक लगातार चलेगा। मेला प्रशासन ने इस बार कई आकर्षण जोड़े हैं, जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन का पूरा इंतज़ाम रहेगा। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मेले में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि यह मेला नगर पंचायत का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का मेला है। सभी लोगों के सहयोग से इसे और बेहतर रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *