हरिद्वार ! बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में पूर्ण वैदिक रीति-रिवाज़ों के साथ गंगा में विसर्जित कर दी गईं। कार्यक्रम बिल्कुल निजी रखा गया और वीआईपी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए। इस दौरान मीडिया को कार्यक्रम से दूर ही रखा गया। जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र की अस्थियां पीलीभीत के एक होटल में सुरक्षित रखी गई थीं, जहां परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। बुधवार सुबह परिवार हरिद्वार पहुंचा और पुजारियों के मार्गदर्शन में सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य रिश्तेदारों ने विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की सभी रस्में शांतिपूर्वक पूरी कीं।
कार्यक्रम पूरी तरह निजी था और सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि किसी भी मीडिया कर्मी को घाट के पास तक जाने की अनुमति नहीं मिली। अस्थि विसर्जन के दौरान एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। अभिनेता सनी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पैपराज़ो पर नाराज़गी जताते दिख रहे हैं।
वीडियो में दावा किया गया है कि पैपराज़ी छिपकर धर्मेंद्र से जुड़ी रस्म को शूट करने की कोशिश कर रहा था। सनी देओल उसे रोकते दिखाई देते हैं और सख्त लहजे में कहते हैं—
“पैसे चाहिए? कितने पैसे चाहिए तेरे को?”
सनी का यह रिएक्शन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। कई फैंस कह रहे हैं कि परिवार के ऐसे निजी और भावुक क्षणों में दखल देना गलत है, जबकि कुछ इसे मीडिया की मर्यादा का उल्लंघन बता रहे हैं।
