BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK……
मैनाठेर पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया; ट्रॉली चालक हादसे के बाद फरार
मैनाठेर। थाना क्षेत्र के संभल रोड पर बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे मुरादाबाद की ओर से आ रहा तेज़ रफ्तार घोड़ा ट्रक आगे चल रही चोकर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मैनाठेर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना देर किए दोनों घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा। घायलों की पहचान ट्रक चालक नेम सिंह और हेल्पर राम रमेश, निवासी शोधन थाना केला देवी संभल, के रूप में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।
इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारु कराया।
थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल भेजकर उपचार शुरू कराया गया है। वहीं चौकी इंचार्ज महमूदपुर माफी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
