BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD…..
मैनाठेर (मुरादाबाद): थाना मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम ललवारा मार्ग पर लगा टूटा हुआ हाई-टेंशन पोल ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरे में बदलता जा रहा है। पोल किसी भी समय गिर सकता है, जिससे लोगों, राहगीरों और पशुधन के लिए बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विद्युत पोल कई दिनों से क्षतिग्रस्त हालत में झुका हुआ है। तेज हवा या मामूली झटके में भी इसके गिरने का डर बना रहता है। बच्चे, महिलाओं और दैनिक आवागमन करने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है। वहीं खेतों में आने-जाने वाले पशुओं के लिए भी यह पोल जानलेवा साबित हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी जा चुकी है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की लापरवाही से लोगों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी बड़े हादसे के बाद ही शायद विभाग की नींद खुलेगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द टूटे हुए हाई-टेंशन पोल को बदला जाए और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराने को मजबूर होंगे।
