BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK….
दोस्त ने धक्का देकर नीचे गिराया, मौके पर ही दम तोड़ा — पैसों के विवाद का आरोप
मैनाठेर । सोमवार दोपहर ऊंचा कानी रास्ता पर खाली पड़े मकान की छत पर शराब पी रहे दो साथियों के बीच कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान सोनू ने सुरेश को नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
भतीजे का आरोप : पैसों के विवाद में दी गई वारदात को अंजाम
मृतक के भतीजे हरकेश के अनुसार, सुरेश पुत्र बुद्धि सिंह निवासी मिलक मोहम्मदपुर बस्तौर थाना मैनाठेर, अपने साथी सोनू पुत्र रमेश चंद्र निवासी रामपुर के साथ रामकुमार पुत्र रामचंद्र ठाकुर के खाली पड़े मकान की छत पर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि सोनू उसी बहाने सुरेश को साथ ले गया था कि पैसे लौटाएगा, लेकिन उल्टा विवाद बढ़ा और उसने सुरेश को जीने से नीचे धक्का दे दिया।
हादसे के बाद आरोपी फरार, परिजनों में कोहराम
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले सुरेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी की तलाश तेज
सूचना पर पहुंची मैनाठेर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी और आरोपी की तलाश जारी है।
