BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD……..
मुरादाबाद। थाना मैनाठेर क्षेत्र के लालपुर हमीरपुर गांव में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय फुरकान पुत्र अल्लादिया सुबह टहलने निकले थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फुरकान मूल रूप से जनपद अमरोहा के निवासी थे, लेकिन बीते कई वर्षों से अपनी ससुराल लालपुर हमीरपुर में रह रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि फरार वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
