BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD….
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को ‘यातायात माह नवंबर’ के तहत पुलिस प्रशासन ने विशेष कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी रहे, जिन्होंने खुद बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम सिखाए।
डीआईजी मुनीराज ने बच्चों से सवाल-जवाब के जरिए रोचक अंदाज़ में बातचीत की और समझाया कि सड़क पर अनुशासन न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी ज़रूरी है। उन्होंने कहा —
“हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन की सुरक्षा कवच हैं, इन्हें कभी न भूलें।”
डीआईजी ने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस लाइन से भव्य रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे, पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल हुए। बच्चों ने पोस्टर-बैनर लेकर सड़क सुरक्षा के नारे लगाए और लोगों से जागरूक रहने की अपील की।
डीआईजी मुनीराज ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सुरक्षा और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
