हादसा : मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुसैनपुर पुलिया के पास बड़ा सड़क हादसा —

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ड्यूटी से लौट रहे दो पुलिसकर्मी नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर हुसैनपुर की पुलिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरक्षी सुखनंदन और आरक्षी भाई सिंह परीक्षा ड्यूटी पूरी कर कुंदरकी लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई।
पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस से कुंदरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुख्य आरक्षी सुखनंदन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जसपाल सिंह भी मौके पर पहुँचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन नीलगाय के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *