मुरादाबाद। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुंदरकी, मैनाठेर और आसपास के क्षेत्रों में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शनिवार की रात बिलारी एसडीएम ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरऊवा गांव के पास छापा मारकर खनन मशीन और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर लीं।
जानकारी के मुताबिक, रात में जुगाड़ मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। जैसे ही एसडीएम और पुलिस की गाड़ियों की लाइट दिखाई दी, मौके पर मौजूद खनन में लिप्त लोग ट्रैक्टर और मशीन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सभी वाहन और उपकरण जब्त कर लिए हैं। एसडीएम ने बताया कि ट्रैक्टर स्वामियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खनन माफिया किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
वहीं, मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांगन चौकी क्षेत्र, महमूदपुर माफी, असालत नगर बघा, ललवारा, ताहरपुर, रसूलपुर और बरैठा गांवों में भी खनन माफिया बेखौफ होकर रात में मिट्टी निकालने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि खनन माफिया अब नई तकनीक से प्रशासन को चकमा दे रहे हैं — जमीन में गहरे गड्ढे खोदकर ऊपर लोहे की पटरीया डाल दी जाती है, और ट्रैक्टर मंजे के सहारे मिट्टी ट्राली में भर ली जाती है, ताकि ऊपर से देखकर खनन पकड़ में न आए।
पाकबड़ा क्षेत्र में भी देर रात खनन के वाहन दौड़ते देखे गए। जबकि जिला प्रशासन की ओर से पहले ही आदेश जारी किया गया है कि ईंट भट्ठा मालिक दिन में ही मिट्टी खोद सकते हैं, रात में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खनन माफियाओं पर कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
