भीषण सड़क हादसा -ट्रैक्टर-ट्रॉली और मिनी मेट्रो की आमने-सामने टक्कर — दो की मौत, तीन गंभीर

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD
…….
मुरादाबाद। थाना डिलारी क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पिपली अमरपुर गांव के पास ईंटों से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और सामने से आ रही मिनी मेट्रो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी मेट्रो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डिलारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को डिलारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *