BULAND PARWAZ DIGITAL DESK AMROHA…..
मुरादाबाद – आगामी ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला-2025 को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा, मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह, तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनीराज जी ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी अमरोहा के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, रूट डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नाव से विभिन्न गंगा घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी, पीएसी, एनडीआरएफ और घुड़सवार दस्ते की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही गंगा घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अखिलेश भदौरिया सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
