BULAND PARWAZ DIGITAL DESK BILARI……
मुरादाबाद। बिलारी क्षेत्र के गांव सतारन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान आयुष (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव में ही दूध की डेरी चलाता था। बताया जा रहा है कि आयुष काफी समय से एक लड़की के संपर्क में था और लड़की के परिजनों द्वारा उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। रविवार दोपहर लगभग एक बजे मृतक का मौसेरा भाई वरुण तोमर उससे मिलने पहुंचा। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो वरुण ने पड़ोसी की छत से होकर अंदर झांका तो देखा कि आयुष फंदे से लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह व हल्का इंचार्ज ए.पी. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
