फतेहपुर ग्राम पंचायत में वसीम रज़ा ने ठोकी दावेदारी, बोले – “गांव को मॉडल पंचायत बनाना मेरा सपना”

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK MORADABAD…..

मुरादाबाद । ग्राम पंचायत फतेहपुर में इस बार प्रधान पद का चुनाव काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। गांव के लोकप्रिय युवा समाजसेवी वसीम रज़ा ने ग्राम प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वसीम रज़ा लंबे समय से क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय हैं और गांव के विकास के मुद्दों को लेकर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं।

जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने का संकल्प
वसीम रज़ा का कहना है कि गांव की तस्वीर बदलना और युवाओं को आगे बढ़ाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो गांव में पारदर्शी विकास कार्य कराए जाएंगे। हर वर्ग को बराबरी का सम्मान और सुविधाएं दिलाने की दिशा में काम होगा। विकास ही प्राथमिकता वसीम रज़ा ने बताया कि गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं, सेवा की भावना से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

युवाओं और बुज़ुर्गों का मिल रहा समर्थन
गांव के युवाओं और बुज़ुर्गों में वसीम रज़ा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि वसीम रज़ा साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
वसीम रज़ा बोले – “गांव को मॉडल पंचायत बनाना मेरा सपना है” उन्होंने कहा कि वे फतेहपुर ग्राम पंचायत को एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करेंगे, जहां हर व्यक्ति को उसका अधिकार और सुविधा समय पर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *