मुरादाबाद में पुलिस पस्त, चोर मस्त! चौकी से 200 मीटर दूर चोरों का तांडव —

मजदूर का घर फूटा, सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……………….

मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र के खजरा गांव में बीती रात चोरों ने ऐसा आतंक मचाया कि गांव वाले सकते में हैं। चौकी से महज़ 200 मीटर की दूरी पर ही चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा और आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक, खजरा गांव निवासी शाहिद पुत्र कल्लू मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। शाहिद ने बताया कि शुक्रवार रात उनके तहेरे भाई के घर शादी का कार्यक्रम था। परिवार के सभी लोग कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर का कूमल काट डाला और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और नकद 10,000 रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित की मां जब देर रात कार्यक्रम से लौटीं, तो देखा कि घर के कमरे की पीछे की दीवार मे कूमल कटा पड़ा था। घर के अंदर रखे संदूक और जेवरात गायब थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर बाद पहुंची।

ग्रामीणों का आरोप है कि

“पुलिस अगर गश्त करती तो चोर इतनी बड़ी वारदात नहीं कर पाते। चौकी महज़ 200 मीटर दूर है, लेकिन रात में वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता।”
गांव वालों का कहना है कि चौकी का हाल बेहाल है — न तो वहां गश्त होती है, न कोई जिम्मेदारी दिखती है।
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें पुलिस की मौजूदगी की भी परवाह नहीं रही। लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के दावे और वादे कागज़ी साबित हो रहे हैं, जबकि गांवों में चोरों का तांडव लगातार जारी है,ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस चौकी पर नियमित गश्त और रात्रि ड्यूटी अनिवार्य की जाए,
साथ ही चोरी की वारदात का जल्द खुलासा किया जाए, वरना वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
चोरी की इस घटना ने चौकी पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *