आजम खान की धमाकेदार एंट्री से सपा ने बिहार में खेला बड़ा दांव, अखिलेश-डिंपल भी स्टार प्रचारक सूची में शामिल

बुलंद परवाज़ डिजिटल डेस्क मुरादाबाद

समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव में बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और फायरब्रांड चेहरा आजम खान को स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा है।
जेल से बाहर आने के बाद उनकी नाराज़गी की अटकलों के बीच, सपा ने एक झटके में माहौल पलट दिया है।
आजम खान के साथ अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी प्रचार की कमान संभालेंगे।
राजनीतिक गलियारों में अब यही चर्चा है — क्या बिहार में सपा कोई बड़ा खेल करने जा रही है?

🔴 आजम खान की धमाकेदार वापसी

जेल से रिहाई के बाद चुप्पी साधे बैठे आजम खान को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे —
कभी नाराज़गी, कभी बसपा से नज़दीकी की अफवाहें।
लेकिन अब सपा ने अपने सबसे तीखे तरकश का तीर बिहार में चलाया है।
आजम खान को स्टार प्रचारक बनाकर अखिलेश यादव ने साफ़ कर दिया कि
पार्टी में आजम की अहमियत आज भी बरक़रार है।

🟢 मुस्लिम वोट बैंक पर सीधा निशाना

सपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, आजम खान और अफजाल अंसारी का नाम शामिल है।
राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि यह लिस्ट मुस्लिम वोट बैंक को साधने की ठोस रणनीति का हिस्सा है।
बिहार की कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं —
ऐसे में आजम खान जैसे बड़े और असरदार नेता को प्रचार में उतारना,
सपा के लिए भीड़ जुटाने और माहौल बनाने का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

🔶 एक तीर से तीन निशाने

आजम खान को बिहार की चुनावी रणभूमि में उतारकर समाजवादी पार्टी ने
एक तीर से तीन निशाने साधे हैं

  1. मुस्लिम वोटरों को रिझाना,
  2. विरोधियों की बोलती बंद करना,
  3. और अखिलेश की लोकप्रियता को नई धार देना।

भाजपा की ओर से पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज पहले ही मैदान में उतर चुके हैं।
ऐसे में सपा को ऐसा चेहरा चाहिए था जो माहौल बना सके, जवाब दे सके और भीड़ खींच सके —
और ये तीनों खूबियां आजम खान में पूरी तरह मौजूद हैं।

🔷 रुचि वीरा ने कहा — “आजम खान की तकरीर से बढ़ेगा जोश”

मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर खुशी जताई।
उन्होंने कहा —

“आजम खान की तकरीर में वो बात है जो भीड़ को झकझोर देती है।
बिहार चुनाव में उनकी एंट्री से INDIA गठबंधन को बड़ा फायदा होगा।”

रुचि वीरा ने इस मौके पर सीएम योगी पर भी निशाना साधा।
हलाल सर्टिफिकेट विवाद पर उन्होंने कहा —

“मुख्यमंत्री जनता को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
जनता अब सब समझ चुकी है।”

🔻 राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

सपा के इस कदम से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।
अब सबकी नज़र इस बात पर है कि आजम खान की तकरीरें बिहार की सियासी हवा का रुख बदल पाएंगी या नहीं।
पर एक बात तो तय है —
आजम की एंट्री ने सपा के सियासी पत्तों में नई जान फूंक दी है।

बिहार में आजम खान की एंट्री से सपा का बड़ा दांव, मुस्लिम वोट बैंक पर टिकी नजर
रिपोर्ट : बुलंद परवाज़ न्यूज़, मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *