जनता-स्वच्छकर्मी-पत्रकारों को दिए उपहार, बोले—”सब मेरे अपने हैं”
BULAND PARWAZ DIGITAL DESK ……..
मुरादाबाद। दीपावली के पावन पर्व पर भाजपा युवा नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि मंगल सेन सैनी ने क्षेत्रवासियों के बीच मिलकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित जनता,स्वच्छकर्मियों, सभासदों और पत्रकार साथियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए। मंगल सैनी ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि दिलों को रोशन करने का त्योहार है। उन्होंने कहा, “मेरे क्षेत्र के सभी लोग मेरे अपने हैं, सभी सम्माननीय हैं। समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर खुशियां बांटना ही सच्चा उत्सव है।”
इस दौरान लोगों ने मंगल सैनी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दीपावली पर सामाजिक एकता और आपसी प्रेम का उदाहरण पेश किया है। मंगल सैनी ने सभी से अपील की कि दीपावली को स्वच्छता, सौहार्द और आपसी सहयोग के साथ मनाएं ताकि समाज में एकता और प्रेम का दीपक सदा जलता रहे
