BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……
मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के आलेहदादपुर देवा नगला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी आशीष उर्फ़ अंशु के साथ मिलकर पति वीरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
12-13 अक्तूबर की रात धान के खेत में वीरपाल का शव मिला था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुनीता और अंशु के बीच चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान अवैध संबंध बने थे। सुनीता अक्सर पति को शराब पिलाकर खेत भेज देती और उस दौरान प्रेमी को घर बुला लेती थी।
कुछ दिन पहले पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और पिटाई की। इससे नाराज़ सुनीता ने अंशु से कहा — “अगर उसे रास्ते से नहीं हटाया तो मैं ज़हर खा लूंगी।” 13 अक्तूबर की रात सुनीता के इशारे पर अंशु ने खेत में जाकर वीरपाल का गला दबा दिया।
पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। भाई कुंवरपाल की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज हुआ।
वीरपाल के पाँच छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग माँ अब बेसहारा हैं।
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, रिश्तों और नैतिकता को झकझोर देने वाला मामला है — जहां प्यार के नाम पर एक परिवार उजड़ गया।
