कॉपर तार चोरी और ठगी का शातिर गिरोह बेनकाब — दो आरोपी गिरफ्तार

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK….

मुरादाबाद पुलिस ने अंतरजनपदीय कॉपर वायर चोरी और ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असली कॉपर वायर, नकली आधार कार्ड और ठगी में इस्तेमाल दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी हैं जाने आलम (28 वर्ष) और नाजिर (26 वर्ष), दोनों ग्राम दौलत, थाना मूंढापांडे के निवासी। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह रात में निर्माणाधीन फैक्ट्रियों और गोदामों से कॉपर वायर चोरी करता और बाद में व्यापारी बनकर ठगी करता था।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह पहले असली कॉपर वायर दिखाकर व्यापारी का भरोसा जीतता, फिर नकली पैकिंग में माल भेजकर फरार हो जाता। गिरोह में हर सदस्य की अलग जिम्मेदारी थी — कोई डील करता, कोई पैकिंग और ट्रांसपोर्ट संभालता, कोई नकली दस्तावेज बनाता।
इस गिरोह ने 15 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा के व्यापारी अभिनव कुमार से ₹8,10,000 की ठगी की थी। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की मदद से 15 अक्टूबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि यही गिरोह 3 जुलाई 2025 को Hind टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड में भी कॉपर तार चोरी कर चुका था। पुलिस ने व्यापारियों से चेतावनी दी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति से बड़ा लेन-देन करने से पहले उसकी पहचान और माल की जांच जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *