BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…….
Report – Sambhal Reporter
संभल। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अध्यक्षता में डीआईएसएचए (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित की योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे और विकास कार्य जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दें। बैठक में सांसद बदायूं आदित्य यादव, सांसद राज्यसभा, मंत्री व विधायक चंदौसी, विधायक सम्भल, विधायक असमोली, विधायक गुन्नौर और विधायक बिलारी सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अलावा जिलाधिकारी सम्भल, मुख्य विकास अधिकारी सम्भल समेत जिले के तमाम विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। सांसद ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद बर्क ने कहा कि विकास कार्य जनता के जीवन से सीधे जुड़े हैं, इसलिए इन पर गंभीरता से काम होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और हर योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे।
