पुलिस का बड़ा एक्शन! मैनाठेर थाना पुलिस ने पकड़ा नशे का सौदागर, 63 नशीले इंजेक्शन व मोबाइल बरामद

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..

मुरादाबाद। जिले की मैनाठेर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 63 नशीले इंजेक्शन, एक पुराना मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैनाठेर पुलिस टीम को यह सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक की टीम सोमवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम जब फरीदपुर गांव के पास नैशनल हाइवे-9 के अंडरपास के निकट पहुँची तो एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही उसने बाइक की स्पीड बढ़ाई और खेतों की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम दानिश पुत्र शाकिर निवासी ग्राम धनसुरपुर बताया। तलाशी में उसके पास से 63 नशीले इंजेक्शन, एक पुराना मोबाइल फोन और बिना कागज़ात की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करता था और सम्भल से इन्हें लाकर मुरादाबाद क्षेत्र में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ थाना मैनाठेर मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

“नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
— थाना प्रभारी, मैनाठेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *