BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……
संभल। त्योहारों की रौनक के बीच संभल में मिठाइयों की मिलावट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आया। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से आठ जगहों पर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए। टीम ने इंडस्ट्री चौराहा स्थित अग्रवाल स्वीट्स, मैन रोड पर गंगा स्वीट्स, चंदौसी रोड स्थित मै. लीलाधर पुष्पोतम सरस, जोया रोड पर नसीम मिठान भंडार और समशीर मिठान भंडार से पेड़ा, बेसन और सोयाबीन तेल सहित विभिन्न मिठाइयों के नमूने लिए। इसी दौरान ग्राम देवरी और ग्राम मंगनपुर में मिठाइयों की गुणवत्ता जांच के दौरान सफेद रसगुल्ले में मिलावट पाई गई।
दो जगहों पर करीब 60 किलोग्राम से अधिक मिठाई मौके पर ही नष्ट कराई गई।
वहीं ग्राम मुबारकपुर बंद में फरीदुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन के प्रतिष्ठान से 50 किलो रसगुल्ला नष्ट किया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मानक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के तहत कुल 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि त्योहारों पर मिठाई या किसी भी खाद्य सामग्री की खरीदारी करते समय गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी तुरंत विभाग को दें।
