मुरादाबाद: सरकारी स्कूल में लाखों की चोरी — 7 ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए स्मार्ट टीवी, प्रिंटर और CCTV सिस्टम

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..

शाने आलम मुरादाबाद

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर छीरावली गांव में शुक्रवार रात चोरों ने एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूल के 7 ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चुरा ले गए।
घटना की जानकारी सुबह उस वक्त सामने आई जब स्कूल स्टाफ रोज की तरह स्कूल पहुंचा। गेट पर लगे ताले टूटे पड़े थे और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देख शिक्षकों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

DVR और CCTV कैमरे भी ले गए चोर

वारदात को अंजाम देने वाले चोर कोई आम नहीं थे—उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए स्कूल में लगे CCTV कैमरे और DVR सिस्टम भी उखाड़कर साथ ले गए। इसके अलावा चोर स्मार्ट टीवी, प्रिंटर, यूपीएस, इन्वर्टर, बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

प्रधानाचार्या ने दी जानकारी

स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो गेट खुले थे और ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो कमरे अस्त-व्यस्त थे और कीमती उपकरण गायब थे। प्रधानाचार्या ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

सूचना पर कुंदरकी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

“मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। घटना में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

गांव में सरकारी स्कूल में हुई चोरी की यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में चोर बड़ी ही साजिश के साथ आए थे। लोगों में पुलिस गश्त को लेकर भी नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *