BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……
मुरादाबाद। नगर कुंदरकी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ डॉ. रियाजुल हसन और डॉ. जुबेर के अस्पतालों पर छापा मारा।
जैसे ही टीम अस्पताल पहुंची, वहां हड़कंप मच गया। जांच के दौरान न तो पंजीकरण दस्तावेज मिले और न ही डॉक्टरों के पास मान्यता प्राप्त डिग्री। टीम ने मौके पर ही दोनों अस्पतालों को सील कर ताले जड़ दिए।
कार्यवाही की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टर अस्पताल बंद कर मौके से फरार हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई संदिग्ध दवाइयां और मरीजों के रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. बेलवाल ने सख्त लहजे में कहा — “अवैध तरीके से अस्पताल चलाने वालों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। जो भी बिना योग्यता इलाज करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।”
कार्यवाही के बाद इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत फैल गई है, वहीं आम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही की खुलेआम सराहना की है।
