BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…….
सम्भल के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी डेड एंड से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेन की आखिरी बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा शंटिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ, जब मालगाड़ी को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट किया जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन अचानक डेड एंड से टकरा गई।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर कोई व्यक्ति या रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और स्टेशन मास्टर की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लापरवाही मानव त्रुटि की थी या तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ।
मालगाड़ी के डेड एंड से टकराने की घटना के बाद कुछ देर के लिए चंदौसी स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा, हालांकि बाद में स्थिति को सामान्य कर दिया गया।
फिलहाल राहत की बात यह है कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेलवे विभाग अब इस घटना को लेकर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने में जुट गया है।
