BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..
मुरादाबाद। दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाबो देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि “दिवाली पर जो भी चीज इस्तेमाल करें, वह स्वदेशी हो।” मंत्री ने कहा कि “देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए।”
बसपा सुप्रीमो के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए गुलाबो देवी ने कहा – “हमारी सरकार जो काम कर रही है, वह तारीफ के काबिल है। मैं तो चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी भी हमारी तारीफ करे।”
संभल और बरेली में हाल में हुए घटनाक्रमों पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि “संभल का इतिहास खुद बताता है कि यह एक पवित्र धाम है, जहां कल्कि भगवान का अवतार होना है। कल्कि महोत्सव को लेकर जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं, वह धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं।”
वहीं “I Love Mohammed” पोस्टर मामले पर मंत्री ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि “अगर कोई व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा या कानून को हाथ में लेगा, तो कानून उसे कभी नहीं बख्शेगा।”
