BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……
मुरादाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर चेन स्नैचर घायल हो गया। घटना मझोला थाना क्षेत्र के सोनकपुर इलाके की है, जहां पुलिस ने घेराबंदी के दौरान रफी नामक बदमाश को गोली लगने के बाद दबोच लिया। घायल रफी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के दौरान रफी के दो साथी हामिद और अर्जुन मौके से भाग निकले। पुलिस की टीम दोनों फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक जोड़ी सोने के कुंडल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी रफी बेहद शातिर अपराधी है, जिस पर एक दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 21 सितंबर को सिविल लाइंस क्षेत्र में हुई चर्चित चैन स्नैचिंग वारदात में भी रफी का ही हाथ था। वारदात की सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की गई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान रफी ने पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली रफी के पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा और पकड़ा गया।
मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और फरार दोनों बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
