बुलंद परवाज़ डिजिटल डेस्क …….
संभल में एक बड़े ऑनलाइन निवेश घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट कंपनी “जावेद हबीब” के नाम पर फर्जी निवेश स्कीम चलाकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस ठगी का मास्टरमाइंड वही व्यक्ति है, जिसने सबसे पहले शिकायत दर्ज कराई थी।
जनपद सम्भल के थाना रायसत्ती क्षेत्र में चल रहे करोड़ों के फर्जी निवेश घोटाले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में फॉलिकल ग्लोबल कंपनी नाम से एक फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म चलाया जा रहा था।
इस प्लेटफॉर्म का नाम और पहचान जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट ब्रांड जावेद हबीब के नाम पर रखी गई थी, ताकि लोगों का भरोसा आसानी से जीता जा सके।
मामला उस वक्त सामने आया जब कुछ महीने पहले सैफुल्लाह नाम के व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि कुछ लोगों ने उससे निवेश के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए।
लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया — शिकायतकर्ता सैफुल्लाह ही इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड निकला।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सैफुल्लाह ने फॉलिकल ग्लोबल कंपनी के नाम से फर्जी निवेश स्कीम चलाई थी। इसके लिए उसने सम्भल के एक शादी हाल में एक भव्य सेमिनार आयोजित किया, जिसमें खुद जावेद हबीब भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को 50 से 75 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर निवेश कराया गया।
लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई इस योजना में लगा दी, लेकिन ढाई साल गुजर जाने के बाद किसी को एक रुपये का भी रिटर्न नहीं मिला। जब ठगी का एहसास हुआ, तो कई पीड़ित सामने आए और पुलिस से शिकायत की।
अब तक थाना रायसत्ती में 25 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 40 से अधिक लोग पीड़ित के रूप में सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार बिश्नोई ने बताया कि आगे आने वाले सभी पीड़ितों की शिकायतें दर्ज की जाएंगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी बिश्नोई ने कहा —
“लोग किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। पुलिस आर्थिक अपराधों और ऐसे संगठित ठगी गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।”
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई और खुलासे होने की संभावना है। ठगी में निवेश की गई रकम कई करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
