मौसेरी बहन की शादी का न्योता देने गया युवक का खून से लथपथ शव मिला।थाना बिलारी-कुंदरकी बॉर्डर पर मिला शव,

S.H Saifi – BULAND PARWAZ

मुरादाबाद थाना कुंदरकी क्षेत्र से मंगलवार दोपहर एक ऐसी दर्दनाक वारदात सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जोगीपुरा बनियाठेर निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र किसन अपनी मौसेरी बहन की शादी का न्योता देने गया था, लेकिन वापसी के दौरान उसका शव संदिग्ध हालात में कुंदरकी बॉर्डर पर पड़ा मिला। युवक की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया और इलाके में सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार दोपहर गांव मोसमपुर में अपनी मौसी के घर शादी का निमंत्रण देने गया था। इसके बाद जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गई। इसी बीच सूचना आई कि कुंदरकी थाना क्षेत्र की सीमा पर एक युवक का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर शव की पहचान राहुल पुत्र किसन निवासी जोगीपुरा बनियाठेर के रूप में हुई।अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर राहुल की मौत कैसे हुई
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि कुछ इसे रहस्यमय हादसा बता रहे हैं। कुंदरकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है मोबाइल कॉल डिटेल्स से लेकर राहुल की अंतिम गतिविधियों तक सब कुछ खंगाला जा रहा है गांव में फैली दहशत मौसेरी बहन की शादी का न्योता देने गया राहुल, लौटकर लाश बनकर आया ग्रामीणों का कहना है कि राहुल सीधा-सादा युवक था उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी रहस्यमय मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। परिजन बदहवास हैं और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस टीम ने घटनास्थल के साक्षय जुटा रही है।अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस रहस्यमय मौत का राज खोला जाएगा।
खामोश बॉर्डर पर खड़ा है एक सवाल आखिर किसने छीनी राहुल की जिंदगी
इलाके में अब बस एक ही चर्चा है क्या यह हादसा था, आत्महत्या या किसी सुनियोजित साजिश का अंजाम
पुलिस की जांच से ही खुलेगा इस खौफनाक रहस्य का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *