मुरादाबाद में आसमान से गिरी मौत — खेत में काम कर रहे दो किसानों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

Buland Parwaz, Bilari

मुरादाबाद। जिले के कोतवाली बिलारी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार को अचानक बदले मौसम ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। खेतों में काम कर रहे दो किसानों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और मातम का माहौल फैल गया।

घटना की जानकारी के मुताबिक, गांव के खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय किसान शिव सिंह पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास ही खेत की मेड़ पर बैठी 62 वर्षीय महिला किसान साहबजादी पर भी बिजली गिरने से उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई।

तेज गर्जना के साथ अचानक गिरी बिजली से आसपास के लोग सहम उठे। कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने भागकर दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।

दोनों मौतों की खबर से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक बदले मौसम और बिजली गिरने से इलाके में लोग दहशत में हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इन दिनों जिले में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश या गर्जन के दौरान खुले मैदान और पेड़ों के नीचे जाने से बचें।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि प्रकृति के प्रकोप के आगे इंसान की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *