मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मासूम की किलकारी गूंजी तो मां का साया हमेशा के लिए छिन गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एसएमआर हॉस्पिटल में देर रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। डिलेवरी के लिए भर्ती रेखा पत्नी दुर्वेश उर्फ दुर्गा की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नॉर्मल डिलेवरी संभव नहीं है और ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद रेखा की हालत अचानक बिगड़ने लगी।
परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंचे। आखिरकार रेखा ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए।
रेखा की शादी महज दो साल पहले ही हुई थी। मासूम ने दुनिया में आंखें तो खोलीं लेकिन मां का साया खो बैठा। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात तक अस्पताल के बाहर भारी संख्या में लोग जुटे रहे।
ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, हॉस्पिटल में हंगामा
