मुरादाबाद। मुंढापांडे थाना क्षेत्र के सेरिया गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर चारपाई पर मृत अवस्था में मिला। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान गुलफशा (22) पत्नी इरफान निवासी सेरिया के रूप में हुई है। चार महीने पहले ही भगतपुर थाना क्षेत्र के गांजोवाली गांव निवासी नुसरत अली ने अपनी बेटी गुलफशा की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से दान-दहेज देकर की थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गुलअफशा को प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद घर छोड़कर चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे। चारपाई पर शव देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतका के पिता नुसरत अली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
