फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कुलदीप की घातक गेंदबाजी और तिलक वर्मा की दमदार पारी से मिली जीत
दुबई। टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार फाइनल में बाज़ी मारी।
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों पर पूरी टीम गंवा दी। भारतीय गेंदबाजों ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने घातक स्पेल डालते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने नाबाद 69 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अहम योगदान दिया। अंततः भारत ने निर्धारित ओवरों से पहले ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया कप में उसका दबदबा कायम है। भारतीय टीम ने न सिर्फ 9वीं बार खिताब जीता, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी की। जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल रहा और खिलाड़ियों ने तिरंगे के साथ मैदान का चक्कर लगाया।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह जीत किसी त्योहार से कम नहीं रही। भारत के तमाम शहरों में रातभर आतिशबाजी और जश्न का माहौल देखने को मिला।
