मुरादाबाद। थाना कुंदरकी क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक आम के बाग में युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अजीम उर्फ लाला पुत्र यामीन निवासी कास्थान के रूप में हुई। अजीम पेशे से सैलून चलाता था और परिवार का भरण-पोषण करता था। शव के पास से तमंचा मिलने पर यह सवाल और गहरा गया कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
शव की पहचान होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उनका आरोप है कि अजीम की हत्या की गई है। परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या बिल्कुल नहीं हो सकती। उन्होंने पुलिस से हत्यारों को पकड़ने की मांग की। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, थाना प्रभारी जसपाल ग्वाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम ने खून के धब्बों, मिट्टी के नमूनों और बरामद तमंचे समेत आसपास के सबूतों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और हर कोण से जांच शुरू कर दी।
हत्या या खुदकुशी? रहस्य बरकरार
पुलिस फिलहाल मौत के कारणों पर कुछ भी कहने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कहना अभी मुश्किल है कि अजीम ने खुदकुशी की या फिर किसी ने उसकी हत्या कर तमंचा उसके पास डाल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस खौफनाक वारदात के बाद कुंदरकी और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर अजीम की मौत के पीछे कौन सी साजिश छिपी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द हकीकत सामने लानी चाहिए ताकि परिवार को न्याय मिल सके और क्षेत्र में फैली दहशत खत्म हो।
