मुरादाबाद। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मैनाठेर के नरौदा मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा।
भक्तों ने मां कालिका के दरबार में पहुंचकर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मां को फूल, नारियल और चुनरी अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने व्रत रखकर मां की आराधना की। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात रही, जिससे श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ दर्शन कर सकें।
नवरात्र के पहले दिन मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मां की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और नवरात्रि पर्व नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है।
शारदीय नवरात्र के पहले दिन कालिका देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
