आज नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार को पूरे देश के साथ-साथ मुरादाबाद में भी भक्तिमय माहौल के बीच हुआ। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर सुबह पांच बजे तक हजारों भक्तों से खचाखच भर गया। हर तरफ “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तजन हाथों में लाल चुनरी, नारियल और पूजा सामग्री लिए मां के दरबार में हाजिरी देने पहुंचे।
सुबह साढ़े चार बजे से ही श्रद्धालु कतारों में लगने लगे थे। जैसे ही पट खुले, मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से सरोबार हो उठा,घंटों लाइन में इंतजार करने के बाद श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की,मंदिर में हवन-पूजन का विशेष आयोजन हुआ जिससे पूरा वातावरण सुगंधित और पावन हो उठा,घर-घर में भी नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई,भक्तों ने लाल चुनरी से ढके नारियल के साथ कलश सजाया और फूल, फल व मिठाई चढ़ाकर पूजा-अर्चना की,घरों में पूजन के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे,लालबाग स्थित काली माता मंदिर में इस दौरान सबसे अधिक भीड़ उमड़ी,मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था,रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजे विशेष द्वार से श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के दरबार तक पहुंचे,मंदिर में प्रवेश करते ही भक्तों की आंखों में आस्था और चेहरे पर उल्लास साफ झलक रहा था,कई श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए,श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे,पुलिस और होमगार्ड के जवान मंदिर के चारों ओर तैनात रहे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो,सेवादारों ने भी श्रद्धालुओं को लाइन में व्यवस्थित ढंग से दर्शन कराने में सहयोग दिया,काली माता मंदिर में नवरात्र के दिनों में दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं,मान्यता है कि यहां माता रानी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। यही कारण है कि नवरात्र का हर दिन यहां आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम बन जाता है।
मुरादाबाद में नवरात्र का पहला दिन मां की भक्ति और उत्साह के नाम रहा,लालबाग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहा,जहां दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा!
नवरात्रि का पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।
