मुरादाबाद। वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए मुरादाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात लग्जरी वाहन और छह फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। पकड़े गए अपराधियों का नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान और अलीगढ़ तक फैला हुआ है, जबकि गैंग का मास्टरमाइंड दुबई से संचालन करता है।
थाना मझोला पुलिस ने 19/20 सितंबर की रात गश्त के दौरान तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस्लाम निवासी अलीगढ़, मुस्तफा निवासी पलवल (हरियाणा) और मुसर्रत निवासी राजगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। इनके पास से क्रेटा, आई-20, डिजायर समेत सात वाहन और छह फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद और साहिबाबाद समेत अन्य राज्यों से गाड़ियां चोरी करता था। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ियां अलग-अलग जगह खड़ी कर दी जाती थीं ताकि शक न हो। ग्राहक मिलने पर ये गाड़ियां ऊंचे दामों में बेच दी जाती थीं। गिरोह के पास एक विशेष सॉफ्टवेयर भी था, जिससे ये गाड़ियों के लॉक आसानी से खोलकर अंदर बैठ जाते थे, मानो गाड़ी उनकी ही हो।
गैंग का संचालन दुबई से
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क बेहद बड़ा है। इसका संचालन पलवल निवासी गगन और अलीगढ़ मूल निवासी राजकुमार दुबई से करते हैं। गैंग में अलग-अलग जिम्मेदारियां तय हैं — कोई गाड़ियां चोरी करता, कोई रिसीव करता और कोई फर्जी कागजात बनाकर बाजार में बेच देता। गिरोह के दो अन्य सदस्य अमन ठाकुर (निवासी मंडी समिति) और महफूज (निवासी इस्लामनगर) अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी हुईं गाड़ियां
बरामद सात वाहनों में से कई गाड़ियां दिल्ली और एक गाड़ी साहिबाबाद (गाजियाबाद) से चोरी की गई थी। बरामद वाहनों की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल अक्सर दूसरे राज्यों में किया जाता था ताकि पुलिस की पकड़ से बचा जा सके। टीम को मिला इनाम
इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से जिले और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों पर रोक लगेगी।
फरार अपराधियों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस की कई टीमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में दबिश देकर फरार अपराधियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग का पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चोरी के इस बड़े गैंग के भंडाफोड़ से मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
