मुरादाबाद। उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से आई भीषण आपदा में मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र के गांव मुड़िया जैन के छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी और सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चाहे उत्तराखंड सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों ही सरकारें पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही राहत योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा संगठन और सरकार इस कठिन समय में परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी हर कदम पर उनका सहयोग करती रहेगी।
