थियेटरों में पदाधिकारियों ने किया हाउसफुल, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ने उठाया आनंद
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ शुक्रवार को रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गई। फिल्म देखने के लिए बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का ऐसा उत्साह देखने को मिला कि कई थिएटर हाउसफुल हो गए।
फिल्म में अभिनेता अनंत वी. जोशी ने मुख्य किरदार निभाया है। वे भगवा वस्त्र धारण किए हुए योगी आदित्यनाथ के जीवन सफर को परदे पर उतारते नजर आए। वहीं फिल्म को लेकर उत्सुक जनता ने थिएटरों में पहुंचकर जमकर तालियां बजाईं।
एक दर्शक ने कहा— “जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी, जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया।”
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह योगी आदित्यनाथ ने सांसारिक सुखों को त्यागकर देश की सेवा का रास्ता चुना और आज उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य के प्रभावशाली मुख्यमंत्री बने।
बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह महज एक फिल्म नहीं बल्कि प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि फिल्म के हर सीन ने उन्हें गहराई से छुआ। वहीं परिवार के साथ पहुंचे दर्शकों ने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया।
शहर के सिनेमाघरों के बाहर भीड़ और अंदर तालियों की गूंज ने साफ कर दिया कि यह फिल्म आने वाले दिनों में भी दर्शकों को खूब आकर्षित करेगी।
योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
