मुरादाबाद मालकिन का थप्पड़ नौकरानी को इतना नागवार गुजरा की नौकरानीg ने ठप्प का जवाब एक्सपोर्टर के घर में हाथ साफ कर के दिया, शहर की पॉश कॉलोनी में हुई इस चोरी की घटना का मुरादाबाद पुलिस ने 16 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात को एक्सपोर्टर के घर चोरी हुई थी। इस मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी और 16 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में घर की नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पिछले तीन महीने से कोठी में सफाई करने का काम करती थी। किसी बात को लेकर मालकिन ने नौकरानी को डांट दिया जिसके बाद नौकरानी ने जवाब देने के लिए चोरी करने की साजिश रच डाली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
मालकिन के थप्पड़ का जवाब देने के लिए नौकरानी ने कर डाली चोरी।
