संभल की रहने वाली दीक्षा पाल, इलाज के दौरान तोड़ा दम
मुरादाबाद।
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा पाल (पुत्री जन्म सिंह, निवासी असमौली, जिला संभल) ने गुरुवार दोपहर परिसर स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में छात्रा को तत्काल टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए गहरा शोक जताया। विश्वविद्यालय परिवार ने कहा कि इस दुखद घड़ी में वे मृतका के परिवार के साथ खड़े हैं।
ऐसे सामने आई घटना
घटना की जानकारी सबसे पहले छात्रा की क्लास कोऑर्डिनेटर ने परिजनों को दी। इसके बाद कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने भी फोन पर छात्रा के पिता को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस प्रशासन को भी तत्काल जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया।
आईसीयू में चली जिंदगी और मौत की जंग
चिकित्सकों के अनुसार, दीक्षा को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया था। कई घंटे तक लगातार इलाज और प्रयास चलने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
गौरतलब है कि टीएमयू परिसर में इससे पहले भी छात्र-छात्राओं और एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या जैसे मामले सामने आ चुके हैं।
