एआईएमआईएम अध्यक्ष शौकत अली द्वारा राजा सुहैलदेव को लूटेरा कहने पर सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी का गुस्सा फूट पड़ा। मुरादाबाद में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शौकत अली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सुहैलदेव समाज पार्टी के पदाधिकारी पहले मझोला थाने पहुंचे और तहरीर देकर शौकत अली पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिला और लिखित शिकायत सौंपी।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “महाराज सुहैलदेव अमर रहें” और “शौकत अली जैसे गद्दारों को जूते मारो” जैसे नारे लगाए। पार्टी जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने शौकत अली के बयान को आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इतना ही नहीं, रवि चौधरी ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति शौकत अली को जूता मारेगा, उसे हर जूते पर दस हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
