गुलाम मुस्तफा
मुरादाबाद जिले की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डेढ़ करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नगदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस खुलासे से न केवल जिले की पुलिस की साख और मजबूत हुई है, बल्कि साइबर अपराधियों के हौसले भी पस्त हो गए हैं।एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में एसपी क्राइम ब्रांच सुभाषचंद्र गंगवार और एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एसपी क्राइम ब्रांच ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपियों ने गलशहीद क्षेत्र के एक नगरवासी से एक करोड़ 64 लाख रुपए की ठगी की थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी।पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नई बस्ती जसपुर निवासी खिलाफत और मुरादाबाद कटघर क्षेत्र के करूला निवासी नाजिम के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों ने ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित को अपने झांसे में फंसाया और धीरे-धीरे करोड़ों की रकम ऐंठ ली।बरामदगी के दौरान पुलिस को आरोपियों से पांच हजार रुपए नगद और कई मोबाइल फोन मिले हैं, जिनसे ठगी को अंजाम दिया गया था। टीम अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।एसपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि ये साइबर अपराधी इतने चालाक थे कि कॉल पर किसी को भी झूठी स्कीम और बड़े मुनाफे का लालच देकर फंसा लिया करते थे। इनके खिलाफ साइबर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं।इस कार्रवाई में थाना साइबर इंस्पेक्टर मनोज परमार, हेड कांस्टेबल प्रशांत और पूरी साइबर टीम की बड़ी भूमिका रही।
यह सफलता जिले की उन आठ बड़ी साइबर ठगी की घटनाओं में से एक है, जिन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।क्राइम ब्रांच सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम हाल ही में असम और पश्चिम बंगाल जाकर अहम जानकारियां लेकर लौटी है। जल्द ही जिले में हुई अन्य बड़ी साइबर ठगी के मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।इस बड़ी कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, और जिले की पुलिस हर ठगी के मामले का पर्दाफाश कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कटिबद्ध है
