आसिफ वारसी
मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम सेहल में मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव चकरपुर पूरनपुर निवासी 20 वर्षीय इस्तेकार पुत्र जुल्फिकार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना भोजपुर में दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम ग्रामीणों को सेहल के पास रेलवे ट्रैक की झाड़ियों में शव पड़ा दिखाई दिया। कपड़ों और शरीर से परिजनों ने मृतक की शिनाख्त इस्तेकार के रूप में की। बेटे की मौत की खबर से पिता जुल्फिकार, भाई सुहैल और बहनें मोहसीना, बब्बो व हीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
