Sharmeen Khan
कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब तेज रफ्तार से आ रही दो बाइके आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी में भर्ती कराया गया।
घटना थाना कुंदरकी से कुछ दूरी पर भट्टे के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यामीन पुत्र अब्दुल वहीद अपनी बाइक से मुरादाबाद से कुंदरकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर से अंकित और देवेश अपनी मोटरसाइकिल से मुरादाबाद से सियोडारा की तरफ जा रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में यामीन, अंकित और देवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कुंदरकी भिजवाया, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
